एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से 25 हजार निकाले
हरिद्वार। एटीएम से पैसा निकालने गई महिला का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने उसके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिया। पीड़िता ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पथरी क्षेत्र के गांव एक्कड़ खुर्द निवासी भावना ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह शुक्रवार को जटवाडा पुल से चंद कदम की दूरी पर एक बैंक के एटीएम से रकम निकालने गई थी। सर्वर की समस्या होने के चलते रकम की निकासी नहीं हो रही थी। इसी दौरान एटीएम में मौजूद एक युवक ने उसके हाथ से एटीएम लेकर उसे साफ करके दोबारा से प्रयास करने की बात कही। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। जब उसके मोबाइल फोन पर 25 हजार रुपये की रकम निकालने से संबंधित मैसेज आया तो ठगी का पता चला। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकाली जा रही है।