कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किशोर से कुकर्म
हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर में किशोर को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद कुकर्म किया। इसके बाद आरोपी ने कुकर्म की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रमेश तनवार के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने यह मामला 29 जुलाई का बताया है। युवक ने बताया कि 29 जुलाई को गांव के ही एक युवक ने उसके छोटे भाई को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गया। आरोप है कि इसके बाद उससे कुकर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना ली। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना का पता चला। इसके बाद किशोर ने उसे आपबीती बताई। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।