सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में महिला होली की मची है धूम ..
अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा का हर मोहल्ला इस बीच होली के रंग में रंगा है। मोहल्ले-मोहल्ले में घर-घर में पुरुषों व महिलाओं की होली की महफिलें सज रही हैं। मोहल्ले-मोहल्ले के घर-घर में महिलाओं की होली महफिलों में होली गीतों की धूम मच रही है। इससे पूरा माहौल रंगों में सराबोर है। होली की धूम मचाने में ढुंगाधारा मोहल्ला भी पीछे नहीं हैं। कांग्रेस की जिला सचिव गीता मेहरा के आवास में महिलाओं की बैठकी होली का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने ‘जय बोलो यशोदा नंदन’, ‘होली आई रही’, ‘शिव के मन माही बसे काशी’, ‘मथुरा में खेल रहे होली’, आदि होली प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया जिस पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान गीता पांडे, मीना भैसोड़ा, राधा राजपूत, भगवती बिष्ट, इंद्र डसीला, अरुणा मेहरा, मीनाक्षी मेहरा, पिंकी बिष्ट, विद्या बिष्ट, सुधा पंत हेमा जोशी आदि महिलाएं मौजूद रही।