अल्मोड़ा: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी नहीं चलेगी, पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

अल्मोड़ा। जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासनहीनता भारी पड़ रही है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के स्पष्ट निर्देशों के बाद पुलिस ने पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अप्रैल माह में 3628 लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी के आदेशानुसार समस्त क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों, यातायात निरीक्षकों और इंटरसेप्टर टीम को ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर न्यूसेन्स फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में पूरे जिले में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत 2953 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की, जिनमें तीन वाहन चालक नशे में वाहन चलाते हुए गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा होटलों, ढाबों, पर्यटक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हंगामा करने या अशांति फैलाने वाले 675 लोगों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। अल्मोड़ा पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई की जाएगी।