16/11/2023
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ऋषिकेश(आरएनएस)। श्यामपुर निवासी एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार को श्यामपुर स्थित रामेश्वरपुरम निवासी पूजा (22) पत्नी संजू का शव घर में पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में परिजनों से जानकारी जुटाई, जिसमें उन्होंने मौत को लेकर कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई। कमरे की तलाशी में भी कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि पूजा का पति पेशे से चालक है, जो घटना के दौरान घर से बाहर था।