एयरपोर्ट पर मारपीट में टैक्सी ड्राईवर पर मुकदमा
ऋषिकेश। एयरपोर्ट पर एक टैक्सी ड्राइवर बेवजह ही युवक से उलझ गया। इस दौरान ड्राइवर ने युवक के साथ मारपीट की। एक निजी कंपनी के गार्ड को भी धमकी देने का ड्राइवर पर आरोप लगा है। पुलिस ने अलग-अलग शिकायतों पर मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। आरोपी ड्राइवर की धरपकड़ के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश में जुटी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हिमांशु पुत्र जगदंबा प्रसाद चमोली निवासी भानियाला ने शिकायत दी। आरोप लगाया कि एयरपोर्ट के पास टैक्सी चालक शफीक पुत्र दिलशाद अली निवासी भोगपुर, रानीपोखरी ने बेवजह गाली-गलौच की। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद एयरपोर्ट पर ही एक निजी कंपनी के गार्ड से भी गाली-गलौच की। धमकी देते हुए आरोपी ड्राइवर शफीक मौके से फरार हो गया। एसएसआई राकेश शाह ने बताया कि हिमांशु और बिजेश पंवार निवासी भाड़सी ग्रांट, रायपुर, देहरादून की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।