कीर्तिनगर में एनपीएस और यूपीएस के विरोध में प्रदर्शन

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा जनपद टिहरी के द्वारा गुरुवार को मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल के नेतृत्व में विकासखंड कीर्तिनगर मुख्यालय में एनपीएस/यूपीएस का पुतला दहन किया गया। कर्मियों का कहना है कि पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए। मण्डलीय उपाध्यक्ष संयुक्त मोर्चा दिलबर रावत ने कहा कि सरकार नई पेंशन नीति जबरन उन पर थोपना चाहती है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए
आर-पार की लडाई लड़ी जाएगी। संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा कि सरकार द्वारा पहले एनपीएस रूपी काला क़ानून लागू किया गया, लेकिन अब कर्मियों पर यूपीएस रूपी एक और काला क़ानून थोपा जा रहा है,जो कि स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रांतीय प्रवक्ता संयुक्त मोर्चा शंकर भट्ट द्वारा ने कहा कि 16 मार्च को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन वाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के द्वारा ओपीएस बहाली को लेकर देहरादून से दिल्ली जंतर मंतर तक 264 किलोमीटर पैदल मार्च निकाला जायेगा। कहा कि 23 मार्च को देश के सभी कर्मचारियों के द्वारा जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन किया जाना है। साथ ही एक अप्रैल से उत्तराखंड में लागू होने वाले यूपीएस का संयुक्त मोर्चा विरोध करेगा।
इस मौके पर संदीप मैठाणी, विजय आर्य, सुरजीत कोहली, विनोद चौहान, दीपक जोशी, बीरेंद्र चौहान, विक्रम सजवाण, पूनम बहुगुणा, मालनी भंडारी,अनामिका रावत, शांति देवी, अमित नौडियाल, चंद्रशेखर उनियाल, चंद्र मोहन मेवाड़, विजेंद्र, भवानी शाह आदि मौजूद थे।