संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता

रुडकी। करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवती के बारे में कोई सुराग न लग पाने पर परिजनों ने एक युवक पर संदेह जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 जून की सुबह उसकी 23 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आसपस उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों तथा अन्य रिश्तेदारों ने उसे तलाश करने के लिए सभी रिश्तेदारों तथा अन्य स्थानों पर संपर्क किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। तहरीर में कहा गया है कि उन्हें संदेह है कि एक युवक उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। इस संबंध में पुलिस ने पीडि़त पक्ष की तहरीर पर संदेह के आधार पर नामजद किए गए अंकित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पुलिस जांच का कार्य शुरू कर चुकी है, जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। मामले की विवेचना शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली को सौंपी गई है।


शेयर करें