
रुड़की। घर से बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री जा रहा युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वहीं, एक गांव से एक युवती भी लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक-युवती की तलाश शुरू कर दी है।ऋषभ निवासी गांव अथाई थाना भोपा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई रोहित कुमार 27 अगस्त को घर से भगवानपुर की एक फैक्ट्री में जा रहा था। मंगलौर से भगवानपुर बाईपास की ओर वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी फैक्ट्री कर्मी का कोई सुराग नहीं लग पाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
वहीं, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री 28 अगस्त को घर से 17 हजार रुपये और स्कूटी लेकर लापता हो गई। युवती ने एक पत्र भी घर में छोड़ा था। इसमें कहा गया कि स्कूटी लंढौरा में खड़ी हुई मिलेगी और परिजन उसे तलाश करने का प्रयास न करें। परिजनों को बताए गए स्थान से स्कूटी मिल गई जबकि युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

