संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी घर से लापता

रुड़की। संदिग्ध परिस्थितियों में 15 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई। परिजनों ने किशोरी की अपने स्तर से काफी तलाश की। लेकिन किशोरी के बारे में कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। किशोरी के पिता ने रिश्तेदार के खिलाफ किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन कर किशोरी को बरामद करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। कुछ फोन नंबरों के भी कॉल रिकॉर्ड पुलिस खंगालने में जुट गई है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे के आसपास 15 वर्षीय किशोरी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी की अपने स्तर से काफी तलाश की। लेकिन किशोरी के बारे में कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने मुजफ्फरनगर निवासी रिश्तेदार पर किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि किशोरी के अपहरण के आरोप में अर्जुन निवासी मुजफ्फरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ संदिग्ध नंबरों को पुलिस खंगाल रही है।