मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

हरिद्वार। मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सुभाष नगर में आतिशबाजी कर व मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया। इस दौरान नवनिर्वाचित पार्टी अध्यक्ष को बधाई देते हुए राजवीर सिंह चौहन ने कहा कि कांग्रेस लोकतात्रिक प्रक्रिया का पालन करने करने वाला दल है। मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जीत है। इससे पूरे देश में कांग्रेस मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उठाए जा रहे आमजन से सीधे जुड़े महंगाई, बेरोजगारी को मिल रहे जनसमर्थन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाशचंद ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं। सभी मुद्दों पर गहरी पकड़ रखने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर बीएस तेजियान, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, करण सिंह, ओबीसी विभाग के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र  श्रीवास्तव, बीके सिन्हा, बीपी चौहान, सुरेंद्र ठाकुर, विजय यादव, दिग्विजय सिंह यादव, अंकित चौधरी, सरदार बलदेव सिंह, अमित गोगना, अमित नौटियाल, नीरज प्रधान, संदीप प्रधान, जगदीश रावत, दिनेश वर्मा, सत्येंद्र वर्मा, विजय पटेल, मनजीत कुमार, प्रवीण चौधरी, ज्वार सिंह, चंद्रमा प्रसाद, राजेश वर्मा, मनीष कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version