संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेतों में आग लगी
रुड़की। फायर सीजन शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में अग्निकांड होने लगे हैं। शनिवार को उत्तम शुगर मिल में जमा खोई में आग लग गई थी। जिसे मौके पर पहुंचे फायर टैंकरों द्वारा घंटों मशक्कत के बाद बुझाया गया था। रविवार को ग्राम नसीरपुर के जंगल में कैनाल रोड पर मोहम्मदपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर गन्ने के खेतों में आग लग गई। आग इतनी तेजी के साथ फैली की आसपास के कई खेतों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे लगभग तीस बीघा से अधिक गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर कोतवाली में मौजूद फायर टैंकर मौके पर पहुंचा। छोटा फायर टैंकर होने के कारण पानी कम पड़ गया। जिसके बाद गंगनहर से पानी लिया गया। उसके बाद फिर से आग बुझाने का प्रयास हुआ। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिन किसानों के खेतों में आग लगी है उनमें ऋषि पाल, रामकमार आदि बताए गए हैं जो कि ग्राम दहियाकी के रहने वाले हैं। लोगों का कहना है कि फायर सीजन के दौरान मंगलौर कोतवाली में बड़े फायर टैंकर का होना आवश्यक है। ताकी समय पड़ने पर तत्काल आग पर काबू पाया जा सके।