04/06/2022
संदिग्ध परिस्थितियों में 7 साल का मासूम लापता

रुड़की। सात साल का मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में खेलने के दौरान लापता हो गया। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है। कुछ दिन पूर्व कलियर से भी एक मासूम को एक महिला अपने साथ लेकर चली गई थी।
गंगनहर कोतवाली को कल्लू कॉलोनी पाडली गुर्जर निवासी गुलशेर ने तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को पुत्र अबूजर (7) दोपहर के वक्त घर के बाहर खेल रहा था। लेकिन काफी देर बाद भी अबूजर घर नहीं लौटा। अबूजर को क्षेत्र में और आसपास की जगह तलाश किया था। लेकिन अबूजर के बारे में कही कुछ पता नहीं चल पाया। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मासूम का अपहरण करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। बच्चे को ढूंढने के लिए कोतवाली पुलिस से एक टीम का गठन किया गया है।