सरकारी स्कूल से चोरों ने मिड डे मील और बर्तन किए चोरी

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में एक सरकारी स्कूल से मिड डे मील का सामान चोरी हुई है। प्रधानाध्यापक ने मामले में शिकायत की तो चोरों ने अगले दिन बचा हुआ समान भी ले उड़े। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव जियापोता स्थित गांव के बाहर खेतों के नजदीक एक सरकारी स्कूल है। बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर स्कूल में मिड डे मील के लिए रखा चावल, बर्तन गैस आदि लेकर रफूचक्कर हो गए। सुबह प्रधानाध्यापक स्कूल पहुंचे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर देने के अगले दिन चोरों ने फिर से स्कूल में चोरी की। प्रधानाध्यापक कर्मवीर व जितेंद्र सैनी ने बताया स्कूल में पांचवी बार चोरी हुई है। लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को नहीं पकड़ सकी। चौकी प्रभारी जगजीतपुर देवेंद्र तोमर ने बताया मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version