संपत्ति विवाद में छह पर केस दर्ज

देहरादून। संपत्ति को लेकर शुरू हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पटेलनगर पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव के मुताबिक सी-15 टर्नर रोड निवासी शबनम पत्नी निजामुद्दीन ने शिकायत कर बताया कि वह परिवार के साथ दिल्ली रहती है, उनका एक बेटा दिव्यांग है। दवा में खर्च अधिक होने के कारण महिला ने अपना टर्नर रोड स्थित घर का आधा हिस्सा 10 हजार रुपये महीने किराये पर महिला मेहजबी को दिया था। आरोप है कि दो माह बाद मेहजबी के व्यवहार बदलाव आ गया। आरोप है कि बीते शुक्रवार को वह अपने पति और बेटे के साथ घर में आई तो मेहजबी और उसके पति, बहन व देवर ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि मेहजबी के साथ अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की। दूसरी ओर से मेहजबी कुरैशी ने शिकायत कर बताया कि बीते शुक्रवार को वह आईएसबीटी चौकी से राजकुमार स्वीट्स वाले रास्ते से टर्नर रोड स्थित घर जा रही थी तो महिला शबनम और अन्य लोग पहुंच गए। आरोप है कि महिला का सरकारी मोबाइल फोन छीन लिया और मारपीट की। आरोप लगाया कि शबनम के साथ अन्य महिलाएं और पुरुषों ने उनके घर का गेट तोड़ दिया और सामान बाहर फेंक दिया। महिला की 11 माह की बच्ची और ननद को भी घर से बाहर निकाल दिया। आरोप लगाया कि घर से एक लाख रुपये नगद और ज्वेलरी भी गायब है। पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। संपत्ति को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।


शेयर करें