संभागीय परिवहन विभाग ने किए पिछले साल के प्रवर्तन की कार्रवाई के आंकड़े जारी

देहरादून(आरएनएस)।  देहरादून जिले में वाहन ड्राइवर खतरनाक ड्राइविंग से बाज नहीं आ रहे हैं। वाहन चालक खुद के साथ ही दूसरों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। परिवहन विभाग ने एक साल में दुर्घटना कारक अभियोगों में 11 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान किए हैं। संभागीय परिवहन विभाग ने पिछले साल एक जनवरी से 31 दिसंबर तक की गई प्रवर्तन की कार्रवाई के आंकड़े जारी किए हैं। विभाग की टीमों ने जिले में 52 हजार 708 वाहनों के चालान किए हैं। चालान की कार्रवाई में 2023 की अपेक्षा 17.67 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके साथ ही 2402 वाहन सीज किए गए। बिना सीट बेल्ट और हेलमेट वाहन चलान पर 21 हजार 399 वाहनों के चालान किए गए।

ओवरस्पीड में 6602 वाहनों के चालान
विभाग की टीमों ने दुर्घटना कारक अभियोगों में 11 हजार 202 वाहनों के चालान किए हैं। ओवरस्पीड में 6602, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर 1004, भार वाहन में ओवरलोडिंग पर 705 और यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग पर 2892 वाहनों के चालान किए है।

मोबाइल टॉस्क फोर्स से बढ़ाएंगे कार्रवाई
आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि भविष्य में मुख्य मार्गों पर मोबाइल टॉस्क फोर्स की तैनात कर चालान की कार्रवाई बढ़ाई जाएगी। एएनपीआर कैमरों से भी यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी। यात्रा मार्गों पर प्रवर्तन दलों की तैनाती की जाएगी। ओवरलोडिंग और स्कूल वाहनों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version