युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बादामावाला निवासी एक युवक ने घर के अंदर पंखे की कुंडी पर चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को बादामावाला गांव में एक युवक के फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पूलिस को मिली। जिस पर एसआई प्रदीप रावत मय फोर्स मौके पर पहुंचे। युवक को फंदे से नीचे उतारा गया। पाया कि युवक की मौत हो गयी थी। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरगंज स्थित मोर्च्यूरी में भेज दिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली। लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। एसआई प्रदीप रावत ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक दिनेश चौहान (29) पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम बदामावाला थाना विकासनगर कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। कुछ दिन पूर्व युवक ने शक्ति नहर में कूदकर आत्महत्या का भी प्रयास किया था। तब उसे स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया था। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version