समान कार्य के समान वेतन की मांग दोहराई

रुद्रप्रयाग। राजकीय विद्यालयों में कार्यरत प्रयोगशाला, कार्यालय सहायकों ने बैठक कर समान कार्य समान वेतन की मांग दोहराई। अगस्त्यमुनि में प्रयोगशाला, कार्यालय संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष आलोक सेमवाल की अध्यक्षता में संपंन हुई। बैठक में संगठन के प्रदेश प्रवक्ता कालीचरण रावत ने कहा कि विगत दस वर्षों से हम लोग समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर लगातार सरकार पर दबाब बना रहे हैं। यहां तक कि इन कार्मिकों को अन्य अनुमन्य सुविधायें भी नहीं मिल पा रही है। न तो कोई मेडिकल सुविधा मिल रही है न ईएल की सुविधा मिल रही है। संगठन ने इस सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय में रिट दायर की थी। जिस पर माननीय न्यायालय ने सरकार को समान कार्य हेतु समान वेतन देने का निर्णय दिया था। किंतु अफसोस है कि सरकार इस निर्णय के खिलाफ माननीय उच्चत्तम न्यायालय में कार्मिकों के खिलाफ याचिका लगा रही है। सरकार के इस निर्णय से सभी प्रयोगशाला/कार्यालय सहायक कार्मिक आहत हुए हैं।
बैठक में कार्मिकों ने निर्णय लिया कि इस सम्बन्ध में उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत को ज्ञापन भेजकर इन कार्मिकों को नियमित करने तथा मेडिकल एवं ईएल की सुविधा देने के लिए अनुरोध किया जाय। बैठक में ब्लॉक उपाध्यक्ष कृपाल सिंह कैन्तुरा, मंत्री आरुषि भट्ट, कोषाध्यक्ष राकेश थपलियाल, सचिव सतेन्द्र बिष्ट, हरीश भट्ट, योगेन्द्र चौधरी आदि मौजूद थे।


Exit mobile version