केदारनाथ धाम में बीमार यात्रियों को मिलेगा एयर एंबुलेंस सुविधा का लाभ

रुद्रप्रयाग। इस बार केदारनाथ धाम में बीमार यात्री एयर एंबुलेंस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने स्वास्थ्य विभाग को धाम में एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खोले जाने हैं। केदारनाथ यात्रा तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यह निर्देश दिए। कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी अथवा कर्मचारी यात्रा संबंधित कायरें को लेकर आपसी समन्वय बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यात्राकाल में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए पीआरडी व होमगार्ड के जवानों की तैनाती के लिए उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को भी जरूरी निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से भी यात्रा के दौरान धाम में फार्मेसिस्ट व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उपजिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी, उपजिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक गणेश कोहली, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश सिंह नितवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

निर्देश
-घोड़ा-खच्चर के लिए को नियत स्थानों पर व्यवस्थाएं बनाई जाएं
-यात्रा के दौरान धाम में खाद्यान्न, रसोई गैस व अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
-राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात की जाएं टीम।
-फाई व कूड़ा निस्तारण के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं नगर पालिका व नगर पंचायतें।
-पैदल मार्ग पर रेलिंग की हो मरम्मत।
-फाटा, ऊखीमठ, गुप्तकाशी व दुगलबिट्टा में निरीक्षण भवनों की स्थिति में सुधार किया जाए।


Exit mobile version