सफाई आयोग के सदस्य ने सफाईकर्मियों की बैठक ली
रुड़की(आरएनएस)। बुधवार को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य विनय प्रताप सिंह बुधवार शाम को लक्सर पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान नगर पालिका लक्सर के अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान की मौजूदगी में नगर पालिका सभागार में सफाई कर्मचारियों की बैठक ली और उनकी समस्याएं सुनी। आयोग सदस्य ने कहा कि सफाई कर्मचारी का काम बहुत महत्वपूर्ण और मेहनत भरा है। फिर भी अधिकांश सफाई कर्मचारियों को बहुत कम दैनिक वेतन, संविदा या मानदेय पर काम करना पड़ रहा है। उन्हें अपने परिवार के अच्छे गुजारे के लायक पैसा और अधिक से अधिक सुविधाएं मिलें, इसके आयोग प्रयास कर रहा है। हर सफाई कर्मचारी को ईएसआईसी तथा पीएफ स्कीम लाभ दिलाने के लिए भी सरकार से वार्ता चल रही है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर 24 घंटे के भीतर उसका निस्तारण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बैठक में लक्सर सीएचसी अधीक्षक डॉ. नलिंद असवाल, योगेश चौहान, अजय नारायण खाती, गुलशेर बाबू, सुरेंद्र कुमार, विनय गुप्ता, तनवीर, पप्पू व नीटू आदि मौजूद रहे।