सड़कों के गढ्ढों में पौधरोपण कर विरोध दर्ज किया

चमोली। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सड़कों पर हुए सीवरेज के गढ्ढों से आए दिन दुर्घटनाओं को न्याता दे रही हैं। लेकिन इस मार्ग की जिम्मेदार विभाग सुध लेने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, संदीप झिक्वाण, आनंद पवार ने बताया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत नगर क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का काम किया गया है। नमामि गंगे की ओर से सीवर लाइन तो बिछा दी गई। लेकिन सीवर के गढडों को सड़क हादसे के लिए छोड़ दिया गया है। जिससे दुपहिया वाहन चालक व पैदल चलने वाले राहगिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यलाय में सड़कों पर गढ्ढों में पौधरोपण कर विरोध दर्ज किया। इस मौके पर मुकुल बिष्ट, सूर्य प्रकाश पुरोहित, आदि मौजूद थे। पूर्व में स्थानीय व्यापारी और स्थानीय लोग भी कई बार मामले को उठाकर विरोध जता चुके है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां बने गढ्ढों में आम का पौध रोपकर अपना विरोध दर्ज कराया।


Exit mobile version