सड़क पर आया हाथियों का झुंड, साइकिल सवार की ओर भागा, वीडियो वायरल

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड के इस शहर में एक बार फिर हाथियों के झुंड से लोगों में दहशत फैल गई। गिनीमत रही कि कोई जानमाल के नुमसान के बिना ही हाथियों का झुंड वापस जंगल लौट गया। हालांकि, हाथियों के झुंड में से एक हाथी साइकिल सवार पर हमला करने वाला था, लेकिन वह बच निकला। यह पूरा हैरान करने वाला मामला हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के मिस्सरपुर का है। गुरुवार सुबह सड़क पर हाथियों का एक झुंड आ गया था। साइकिल सवार युवक की जान बाल बाल बच गई। गनीमत रही कि हाथी साइकिल सवार के पीछे नहीं भागा। हाथियों के झुंड से बचने के चक्कर में एक साइकिल सवार हाथी के पास ही गिर गया था। झुंड में से एक हाथी साइकिल सवार की ओर जैसे भी बढ़ने वाला था लोगों ने शोर मचा दिया। लोगों की शोर सुनकर हाथी वापस जंगल की ओर लौट गया। सड़क पर हाथियों के झुंड का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पिछले एक महीने से लगातार हाथी मिस्सरपुर में पहुंच रहे है। कई बार स्थानीय लोगों और हाथियों के झुंड का आमना-सामना भी हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है।