सड़क निर्माण प्रभावितों को 15 साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  गोविंद वन्य जीव विहार पार्क क्षेत्र के सीमांत गांव को जोड़ने वाले जखोल-लिवाड़ी मोटर मार्ग के निर्माण से प्रभावित ग्रामीणें को 15 वर्ष बाद भी प्रतिकर का भुगतान नहीं हो पाया है। जिस पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम को पत्र प्रेषित कर शीघ्र प्रतिकर भुगतान करने की मांग की। मोरी ब्लॉक के स्थानीय ग्रामीण प्रहलाद सिंह, जगमोहन सिंह राणा और विरेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के सीमांत गांव फिताड़ी, रेक्चा, कासला, राला, लिवाड़ी, हरिपुर आदि गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण वर्ष 2011-12 में शुरू हो गया था। इस सड़क निर्माण से ग्रामीणों के खेत, खलियान सहित बगीचे और अन्य भूमि कटिंग और दबान में चली गई। लेकिन अभी विभाग ने भूमि का प्रतिकर ग्रामीणों को नहीं दिया। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विभाग को पत्र प्रेषित कर शीघ्र प्रतिकर का भुगतान न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वेबकोस के सहायक अभियंता आशीष चौधरी ने बताया कि सड़क से प्रभावित हुए लिवाड़ी, रेक्चा, कासला गांव का प्रतिकर बना दिया गया है। जिसे जल्द बांट दिया जाएगा।