सड़क मरम्मत की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं खैनुरी के ग्रामीण

चमोली(आरएनएस)।  कड़ाके की ठंड के बाद भी सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे खैनुरी के ग्रामीण धरने पर डटे हुए हैं। ग्रामीणों ने रविवार को अलाव जलाकर धरना दिया। खैनुरी के ग्रामीण एक माह से धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों ने पांच जनवरी से गांव के पास प्रतीक्षालय में धरना शुरू किया था। उसके बाद हर दिन ग्रामीण लगातार आंदोलन स्थल पर पहुंचकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को को पूरे दिन बारिश होती रही, जिसके चलते ग्रामीणों ने अलाव जलाकर धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि एक माह पूरा होने के बावजूद अभी तक शासन-प्रशासन की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली गई है। कहा कि वह किसी भी परीस्थिति में आंदोलन को रुकने नहीं देंगे। रविवार को धरने पर बैठने वालों में सोबत सिंह, भरत सिंह, दिलबर सिंह, खीम सिंह, सुरेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह व मनोज कुमार शामिल रहे।


Exit mobile version