थराली की महिला किसानों को दिया प्रशिक्षण

चमोली(आरएनएस)।   ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा थराली ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय जलवायु आधारित कृषि विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नंदा देवी आजीविका स्वायत्त सहकारिता एवं गौरा देवी आजीविका स्वायत्त सहकारिता से कुल 43 महिला किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन एवं पर्वतीय कृषि में इसके प्रभाव, एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन, जल एवं प्राकृतिक खेती,एवं पशुधन, समेकित कृषि, कीट एवं रोग नियंत्रण, सिंचाई के प्रकार, कृषि वानिकी, मृदा परीक्षण एवं उपचार इत्यादि विषयों पर मास्टर ट्रेनर नरेंद्र नाथ, सहायक प्रबंधक वैल्यू चैन, विपिन मिश्रा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित खंड विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाण्डेय द्वारा महिला किसानों को बताया गया कि यदि जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुवे खेती करें और उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग करें तभी हम खुद को एक प्रगतिशील किसान के रूप में देख सकते हैं। थराली विकासखण्ड के अंतर्गत माह जनवरी 2024 में कुल 140 महिला किसानों को जलवायु आधारित कृषि विषय पर प्रशिक्षण दिया जाना है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन खंड विकास अधिकारी थराली द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना से सहायक प्रबंधक राजवर बिष्ट, कृषि प्रसार सहायक अधिकारी मुकेश रावत एवं सहकारिता कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया।


Exit mobile version