सड़क किनारे मिला युवक का शव

रुद्रपुर। संजयनगर खेड़ा में एक युवक का सड़क किनारे शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है मृतक एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था। नौकरी जाने के बाद वह नई नौकरी की तलाश कर रहा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार रविंद्रनगर निवासी दीपक सरकार अपने परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है दीपक मेडिकल स्टोर पर काम करता था और पिछले कुछ माह से नौकरी की तलाश कर रहा था। रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली संजयनगर खेडा स्थित एक धार्मिक स्थल के पास सड़क किनारे एक युवक पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेसुध पड़े युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है युवक नशे का लती था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। उधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।


Exit mobile version