सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में लगी आग

पिथौरागढ़। बांस में सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में आग लगने का मामला सामने आया है। स्कूटी मालिक ने आशंका जताई है कि किसी असमाजिक तत्व ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति को ढूंढ निकालने की मांग की है। नगर के लिंठ्यूडा क्षेत्र के रहने वाले जगदीश राम ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार बीते गुरुवार को उनका बेटा गौरव कुमार स्कूटी संख्या यूके05डी9653 से अपने ननिहाल बांस गया। देर शाम स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर वह कुछ दूर स्थित अपने मामा के घर पहुंचा। कुछ देर बाद स्कूटी के समीप आग जलता देखा। उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो स्कूटी में आग लगी हुई थी। देखते ही देखते स्कूटी जलकर राख हो गई। इधर कोतवाल मोहन चंद पांडे का कहना है कि मामले में जांच चल रही है।


Exit mobile version