05/07/2023
सड़क हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा
रुड़की। बाइक की टक्कर से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रहमतपुर गांव निवासी नूर आलम ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि उसका भाई शाहनजर 21 जून को अपने घर से पैदल दुकान पर जा रहा था। जैसे ही वह कुछ दूरी तय करने के बाद कलियर रोड पर पहुंचा तो तेज गति से बाइक सवार आरिफ पुत्र शमशेर निवासी बेलड़ा ने उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने से बाद युवक मौके से फरार हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया था। घायल युवक का हायर सेंटर में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। एसओ जहांगीर अली ने बताया कि नूर आलम की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।