सड़क हादसे में बाइक सवार दो कांवड़िए घायल

रुड़की। हरिद्वार से गंगाजल लेकर बाइक से लौट रहे हरियाणा के दो कांवड़िये सड़क हादसे में घायल हो गए। दोनों घायलों को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरिद्वार से डाक कांवड़ ले कर दो भाई अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वह मंगलौर नगर क्षेत्र में पहुंचे तो बाइक रपट गई। इसके चलते दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने अधीनस्थों को उन्हें अस्पताल पहुंचाने को कहा। शहर चौकी प्रभारी अकरम अहमद अपने निजी वाहन से घायल गगन व मगन पुत्र सुनील निवासी बहादुर शाला थाना सिटी रोहतक हरियाणा को अस्पताल ले गए।

error: Share this page as it is...!!!!