सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत

रुड़की। नेशनल हाईवे पर ट्रक को साइड में खड़ा कर किसी कार्य से सड़क पार कर रहे हैं ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्सर से लंढौरा नगला इमरती होते हुए हाईवे से आ रहे एक ट्रक चालक ने ट्रक को हाईवे के किनारे खड़ा किया। जिसके बाद वह किसी कार्य से सड़क की दूसरी ओर जाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान मोहम्मद फरमान 35 वर्ष निवासी ग्राम झबीरन सहारनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Exit mobile version