संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता

रुड़की(आरएनएस)।  संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता लापता हो गई काफी तलाश करने पर भी वह नहीं मिली जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने विवाहिता की गुमशुदगी की दर्ज कार्यवाही शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 29 वर्षीय पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में 7 फरवरी से लापता है। घटना के दिन जब वह काफी देर तक घर में दिखाई नहीं दी तो परिजनों को चिंता हुई। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई सभी संभावित स्थानों तथा रिश्तेदारों में उसकी तलाश की गई। लेकिन विवाहिता का कहीं पता नहीं लग पाया। जिसके बाद अब पुलिस को तेरी दी गई है। टिहरी के आधार पर पुलिस ने विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।


Exit mobile version