बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत

रुड़की। शुगर मिल को गन्ना आपूर्ति कर लौट रहे किसान की ट्रैक्टर ट्रॉली में एक निजी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
शनिवार को उत्तम शुगर मिल में किसान गन्ना आपूर्ति करने के बाद घर वापस लौट रहा था। बताया जा रहा है कि कोहरा लगा हुआ था। पीछे से आ रही एक निजी बस ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। ट्राली के पीछे बस इतनी तेजी से जा लगी कि ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा। मृतक किसान की शिनाख्त शिवचरण 36 पुत्र माधवराम निवासी ग्राम गदरजूडा कोतवाली मंगलौर के रूप में हुई। लिब्बरहेड़ी गांव के निकट हाईवे पर हुई दुर्घटना के बाद यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों को हटाया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय उप निरीक्षक मनोज कठैत ने पंचनामा भर शव को मोर्चरी भिजवाया। एसएसआई रफत अली का कहना है कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है अभी तक मृतक पक्ष की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।