30/11/2022
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
रुड़की। रुड़की-लक्सर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। बाहदराबाद अंबेडकर कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र (40) थिथौला में रिश्तेदारी में आया था। देर शाम को वह बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान रुड़की-लक्सर मार्ग पर सत्संग भवन के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को रुड़की सरकारी अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान धमेंद्र की मौत हो गई। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।