सड़क दुर्घटना से गुस्साए परिजनों ने बुजुर्ग के शव को हाईवे पर रखा

रुड़की। कस्बे में सड़क पार करने के दौरान कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बूड़पुर जट निवासी पाल्ला (75) सोमवार को पैसे निकालने के लिए कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक शाखा जा रहा था। नारसन पुलिस चौकी से कुछ दूर पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने पाल्ला को चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद पाल्ला गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। दुघर्टना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। सड़क दुर्घटना से गुस्साए परिजनों ने बुजुर्ग के शव को हाईवे पर लाकर लिटा दिया। परिजनों का आरोप था कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। जिसके बाद परिजनों ने हाईवे जाम कर दिया। हाईवे जाम की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


शेयर करें