18/04/2022
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
ऋषिकेश। सड़क दुर्घटना में बीती रात एक युवक की मौत हो गई । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डोईवाला कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात नुन्नावाला में एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अमन (18) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी राजीवनगर डोईवाला की मौत हो गई। जबकि मृतक के दोस्त पवन को भी चोट लगी है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, तीसरा युवक सुरक्षित है। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी की टक्कर से हादसा हुआ है। ये तीनों युवक देहरादून में दोस्त की बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।