सडक़ दुर्घटना में सिपाही की मौत

रुडक़ी। डयूटी से घर लौट रहे कार सवार सिपाही की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। जिसकी खबर कोतवाली पहुंची तो कोतवाली पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। हाल ही में सिडकुल थाने से स्थानांतरित होकर मंगलौर कोतवाली पहुंचे सिपाही धीर सिंह की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह सुबह डयूटी खत्म कर घर जा रहे थे। हरिद्वार नेशनल हाईवे पर कोर कॉलेज के निकट उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही की मृत्यु का समाचार कोतवाली पहुंचा तो कोतवाली पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई। बाद में सभी पुलिसकर्मियों ने एक साथ जमा होकर दिवंगत सिपाही को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वालों में इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट, शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली, उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ, कुलेंद्र रावत, नंदकिशोर बचकोटी, ललिता खंडेलवाल, भज राम चौहान, एचएम पंचराम शर्मा, नंदकिशोर भट्ट, जफर अली, योगेंद्र सिंह रावत, दर्शन सिंह, सचिन कुमार, अनीता, सुमित आर्य आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version