सीएचसी कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
रुडकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं सोमवार तक स्थगित कर दी गई हैं। एएनएम को कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुक्रवार दोपहर को बंद कर दिया गया। यहां पर तैनात एक एएनएम कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके बाद अस्पताल में सेनटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। सोमवार तक अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि अस्पताल में तैनात एएनएम पिछले कई दिनों से बुखार से पीडि़त थी। इसके बाद बुधवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि एएनएम को कॉविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। अस्पताल को आम मरीजों के लिए बंद कर सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सभी कर्मचारियों के सैंपल ले लिए गए हैं।