सड़क दुर्घटना में स्कूटर सवार युवक की मौत

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैराज-चीला मार्ग पर कुनाऊं गांव के पास हादसे में स्कूटर सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार रात शंकर (20) पुत्र स्व. परमानंद निवासी मायाकुंड स्कूटर से अपने दोस्त के साथ चीला-बैराज मार्ग से घर वापस लौट रहा था। इसी बीच अचानक उसका स्कूटर अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। जबकि पीछे बैठे दोस्त को मामूली चोट आयी। शंकर को पुलिस ने आनन-फानन में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि मार्ग पर नीलगाय के अचानक सामने आने से यह हादसा हुआ। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि युवक चीला किसी पार्टी से वापस लौट रहा था। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। मृतक की बहन पूनम ने चंद्रेश्वरनगर स्थित श्मशानघाट में अपने भाई का अंतिम संस्कार किया।