सचिवालय कर्मी बताकर महिला ने सात लाख ठगे

विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वाली कॉलोनी निवासी एक युवक से महिला ने स्वयं को सचिवालय कर्मी बताकर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर सात लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। दिगंबर प्रसाद जोशी पुत्र चंद्रमणी जोशी निवासी गढ़वाली कॉलोनी भाऊवाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मनीष मैंदोली पुत्र लक्ष्मी प्रसाद मैंदोली निवासी ग्राम सैती जिला चमोली से उनकी पुरानी पहचान थी। मनीष ने उन्हें स्नेहा जोशी नामक महिला से मिलाया। कहा कि स्नेहा सचिवालय में माइनिंग जियोलॉजिस्ट है। आरोप है कि इसके बाद स्नेहा ने कहा कि उसे स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलायेगी। लेकिन उसकी ऐवज में उसे साढ़े सात लाख रुपये देने होंगे। दिगंबर ने बताया कि उसने पचास हजार रुपये स्नेहा जोशी को जनवरी 2021 को अपने एसबीआई के खाते से ट्रांसफर किये। जबकि सात लाख रुपये एचडीएफसी बैंक से ऋण लेकर कैश दिए। उसके बाद वह स्नेहा जोशी से लगातार संपर्क करता रहा। लेकिन वह टाल मटोल करती रही। आरोप है कि वह आज कल में नौकरी दिलाने की बात करती रही। लेकिन अब ना तो वह पीड़ित का फोन उठाती है और न ही उससे बात करती है। यहां तक कि वह काफी समय से पीड़ित से मिली भी नहीं। आरोप है कि महिला पीड़ित के पैसे नहीं लौटा रही है। एसओ सेलाकुई प्रदीप सिंह रावत ने कहा कि स्नेहा जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है


शेयर करें