सभासद बोले, नैनीताल पालिका ने ठप कर दिए विकास कार्य

नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल में खराब सड़क, सफाई, सीवर सहित सभी कार्य लगभग ठप पड़े हैं। सभासदों ने नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य ठप होने का अरोप लगाते हुए अधिशासी अधिकारी का घेराव किया। आवागढ़ क्षेत्र के सभासद राजू टाक का कहना है कि उनके क्षेत्र में तीन साल पहले बारात घर बनना था। बारात घर निर्माण के लिए नपाई तक हो गई, लेकिन आज तक इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। स्ट्रीट लाइट व लिंक मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं। जिनको सही करने के लिए कई बार पालिका से कहा जा चुका है। आयारपाटा क्षेत्र के सभासद मनोज शाह जगाती का कहना है कि उनके वार्ड में जगह-जगह स्ट्रीट लाइट के पोल गिरने के कगार पर जा पहुंचे हैं। सड़कों के किनारे बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई हैं। साथ ही सड़कों के किनारे की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है। राजभवन क्षेत्र की सभासद निर्मला चंद ने कहा कि विभिन्न वार्डों में लिंक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। सभासदों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द उनके क्षेत्र में विकास कार्य शुरू नहीं किए गए तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान मनोज शाह जगाती, राजू टाक, सपना बिष्ट, रेखा आर्य, कैलाश रौतेला, निर्मला चंद, गजाला कमाल, प्रेमा अधिकारी, सुरेश चंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version