बलियानाले के ट्रीटमेंट को लेकर सरकार गंभीर नहीं: नेता प्रतिपक्ष

नैनीताल। नैनीताल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बुधवार को बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया। कहा कि बलियानाले के ट्रीटमेंट को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। अब तक सरकार द्वारा इसके ट्रीटमेंट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक तक नहीं की गई है। इससे क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन खतरा बढ़ रहा है और क्षेत्रवासी पलायन को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक स्पष्ट और बेहतर डीपीआर तक नहीं बनाई गई है और न ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में स्थाई काम को लेकर कोई समय सीमा तय की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार ने बलियानाला के ट्रीटमेंट को लेकर ठोस रणनीति बनाते हुए काम जल्द से जल्द शुरू नहीं किया तो क्षेत्रवासियों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय जनता की आवाज को विधानसभा में उठाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य, अनुपम कबडवाल, सूरज पांडे, डीएन भट्ट, हिमांशु पांडे, एसडीएम राहुल शाह, तहसीलदार नवाजिश खालिक, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एके वर्मा समेत तमाम अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version