बारिश से मार्गों में हुई क्षति के सम्बन्ध में सभासद अमित के नेतृत्व में शिष्टमंडल अधिशासी अभियंता से मिला, विभाग ने तुरंत किया मौका मुआयना

अल्मोड़ा। आज 24 जुलाई को लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों का शिष्टमंडल प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता विजय कुमार से मिला, जिसमें लक्ष्मेश्वर वार्ड की टूटी रोड कल्वर्ट एवं दीवार के संबंध में वार्ता की गई। अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने तुरंत संबंधित जे.ई को क्षतिग्रस्त स्थल देखने के आदेश दे दिए गए एवं तुरंत कार्य होने की कार्यवाही हेतु स्थानीय लोगों को कहा। वार्ता में लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष पांडे, अतुल पांडे, मुकुल जोशी, पूर्व फौजी नरेंद्र बिष्ट एवं राजेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित थे। अधिशासी अभियंता से वार्तालाप के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे और विभागीय स्तर पर कार्यवाही हेतु आंकलन किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!