सांप के डसने से व्यक्ति की मौत

रुड़की। सिमली में रह रहे 48 वर्षीय व्यक्ति को सोते समय सांप ने डस लिया। परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में उसे सपेरों को दिखाया गया लेकिन फायदा नहीं हुआ। इसके बाद परिजनों ने शव का अपने पैतृक गांव नेतवाला सैदाबाद में दाह संस्कार कर दिया। लक्सर कोतवाली के नेतवाला सैदाबाद गांव निवासी 48 साल का व्यक्ति पिछले कई सालों से मोहल्ला सीमली में मकान बनाकर परिवार सहित रह रहा था। रविवार रात वह अपने पलंग पर सो रहा था। इसी दौरान कहीं से आया सांप उसके पलंग पर चढ़ गया और उसे काट लिया। इसके तुरंत बाद उस व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार व पड़ोस के लोग उसे लक्सर नगर के एक नर्सिंग होम ले गए। लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने लक्सर के निरंजनपुर गांव से सपेरों को बुलवाया। पर काफी देर तक कोशिश करने के बाद उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। बाद में परिजनों ने खानपुर के डेरियों में एक झाड़फूंक करने वाले से संपर्क कर उसे दिखाया। कई बार प्रयास करने के बाद उसने भी मना कर दिया। इस पर निराश परिजन शव को अपने गांव सैदाबाद ले गए और फिर परिवार की सहमति से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान का कहना है कि पुलिस को सांप के काटने से हुई मौत की कोई सूचना नहीं है।