एसओ को सेकेंड इंचार्ज बना प्रेमनगर थाने में इंस्पेक्टर तैनात किया
देहरादून। प्रेमनगर थाना इंचार्ज दीपक रावत को इसी थाने का सेकेंड इंचार्ज बना दिया गया है। उनकी जगह इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को थानाध्यक्ष बना दिया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार देर रात तबादला सूची जारी की। आदेश में पुलिस कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को प्रेमनगर थाने का इंचार्ज बनाया गया। प्रेमनगर थाना संभाल रहे एसओ दीपक रावत को वही सेकेंड इंचार्ज बना दिया गया है। वहीं उत्पीड़न की शिकायत सहसपुर थाने में देने के बाद सुसाइड करने के मामले में थानास्तर पर हुई लापरवाही पर एसओ को हटा दिया गया है। एसओ सहसपुर नरेश राठौर को पुलिस लाइन से अटैच करते हुए एसपी देहात कार्यालय से गिरीश नेगी को सहसपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सहसपुर एसओ रहे नरेश राठौर के खिलाफ महिला जान देने के मामले में जांच भी बैठाई गई है। बता दें कि 29 अक्तूबर को एक महिला ने उत्पीड़न को लेकर सहसपुर थाने में शिकायत दी थी। इसमें पुलिस थानास्तर पर महिला की काउंसिलिंग नहीं कर पाई। एक नवंबर को महिला ने जान दे दी। इसमें सहसपुर थाना पुलिस पर सवाल उठे।