रुपयों के लिए भाजपा नेता की प्रताड़ना से लापता हुआ युवक

रुद्रपुर। भाजपा नेता द्वारा 2.50 लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने से डरा सहमा रुद्रपुर रम्पुरा निवासी युवक लापता हो गया। इससे परेशान पीड़ित के स्वजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपित भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने जांच की तो उसकी लोकेशन आगरा मिली। फिलहाल स्वजन उसे लेने के लिए रवाना हो गए हैं। रम्पुरा, वार्ड नंबर 24 निवासी महेंद्र पुत्र लेखराज ने बताया कि उसका भाई मनोज रम्पुरा के ही रहने वाले भाजपा नेता के यहां पर छह हजार रुपये में काम करता था। हर माह तनख्वाह मांगने पर भाजपा नेता उसके भाई को पूरे रुपये नहीं देता था। तीन साल काम करने के बाद उसके भाई ने भाजपा नेता के यहां से नौकरी छोड़ दी। इस दौरान उसके भाई ने जब हिसाब मांगा तो उल्टा उस पर ही 2.50 लाख रुपये निकाल लिए। आरोप है कि भाजपा नेता के उत्पीडऩ से परेशान होकर उन्होंने 50 हजार रुपये दे दिए लेकिन वह रोज घर आकर गालीगलौज् करता था। इससे परेशान होकर छह अप्रैल की रात को उसका भाई मनोज घर छोड़कर लापता हो गया। महेंद्र ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। मनोज की लोकेशन पहले देहरादून में मिली थी, बाद में आगरा मिली। उसके स्वजन आगरा के लिए रवाना हो गए हैं।