रुद्रप्रयाग में अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशियों में रोचक मुकाबला

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। रुद्रप्रयाग नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए यदि चारों प्रत्याशी मैदान में रहे तो मुकाबला काफी रोचक होगा। हालांकि 2 जनवरी को इसका भी फैसला हो जाएगा कि आखिरकार मैदान में कितने प्रत्याशी खड़े हैं। फिलहाल निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में रहने से भाजपा-कांग्रेस के लिए जीत फतह करना बड़ी चुनौती है। सात वार्ड वाली रुद्रप्रयाग नगर पालिका में करीब 7800 वोटर हैं। ऐसे में करीब 4 हजार वोट पर पकड़ रखने वाला प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल कर सकता है। भाजपा से चन्द्रमोहन सेमवाल और कांग्रेस से दीपक भंडारी पार्टी के कैडर वोट के आधार पर मजबूत हैं। वहीं कांग्रेस से बागी निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत और निर्दलीय प्रत्याशी अशोक चौधरी का नगर में अच्छा-खासा जनाधार है। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के सामने दोनों निर्दलीय प्रत्याशी मुसीबत का सबब बने हैं। हालांकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत से पार्टी स्तर से मनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जबकि संतोष रावत पूरी तरह चुनाव लड़ने का मन बनाए हैं। ऐसे में यदि निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे तो भाजपा-कांग्रेस के लिए जीत फतह करना इतनी आसान नही होगी। भले ही दोनों राष्ट्रीय दल निर्दलीय प्रत्याशियों को हल्के में ले रहे हैं।