बजीरा के जैमर तोक में भूस्खलन से आवाजाही बंद
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। क्षेत्र में मंगलवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ममणी जखोली मोटर मार्ग पर बजीरा के जैमर तौक के समीप भारी भूस्खलन होने के कारण आवाजाही बंद हो गई है। वहीं भूस्खलन से बजीरा गांव के करीब पचास घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से समय रहते भू-धंसाव को रोकने की मांग की है। बुधवार को प्रधान बजीरा दिनेश सिंह चौहान, मालचंद रावत,भगतसिंह पुण्डीर, रणबीर सिंह राणा, मोहन सिंह चौहान, बलवीर सिंह सहित कई लोगों ने उपजिलाधिकारी जखोली को दिये ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में विगत रात्रि से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ममणी जखोली मोटर मार्ग पर किमी एक पर जैमर तौक में भारी भूंधसाव होने से बजीरा गांव के 50 परिवारों के आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने भवनों की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन से कहा है कि समय पर भूस्खलन रोकने ट्रीटमेंट करने की मांग की है।