रुद्रप्रयाग में किया गया आपदा में राहत बचाव का मॉक ड्रिल
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा मुख्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग नौला पानी एवं नरकोटा में आपदा से बचाव व राहत कार्य का मॉक अभ्यास किया गया। इस दौरान जनपद में 2 घटनास्थल चिन्हित किए गए थे, जिसमें नौला पानी में भू-स्खलन तथा नरकोटा में सड़क दुर्घटना की घटना को लेकर पूरे तंत्र ने राहत बचाव का अभ्यास किया। मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से लेकर भू-स्खलन में 10 से 12 मजूदरों के दबने की सूचना के साथ ही नरकोटा में भू-स्खलन से मार्ग क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी गई। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे कंट्रोल रूम पहुंचे। इसके साथ ही भू-स्खलन की सूचना मिलते ही एंबुलेंस, अग्निशमन, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ एनडीआरएफ एक्टिव मोड पर आए और स्टेजिंग एरिया गुलाबराय मैदान में सभी टीमें उपकरणों के साथ पहुंची। इस पूरे मॉक ड्रिल को बेहतर संपंन किया गया।