22/02/2024
रुद्रप्रयाग के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की दहशत
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी है। इसमें शहरी कस्बे भी शामिल है जहां लोगों में गुलदार का डर है। बीते कुछ दिनों से अनेक स्थानों पर गुलदार के हमले की घटनाओं से लोगों में दहशत बनी है। जखोली ब्लॉक के साथ ही बच्छणस्यूं पट्टी, रानीगढ़, धनपुर, तल्लानागपुर आदि क्षेत्रों में कई जगहों पर लोगों द्वारा गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है। हालांकि वन विभाग का कहना है कि सभी गुलदार हमलावर नहीं होते हैं, किंतु आम लोगों को सर्तक रहना चाहिए। जंगलों की ओर जाने वाली महिलाएं भी झुंड में जाए साथ ही हो हल्ला करते हुए आवाजाही करें ताकि आसपास रहने वाले गुलदार दूर चले जाएं। वहीं कई ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा आदि लगाने की मांग की है।