सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाया पुल तेज बहाव में बहा
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल बीती रात हुई भारी बारिश के चलते मंदाकिनी के तेज बहाव में बह गया। इससे फिर राहत एवं बचाव कार्य में मुश्किलें पैदा हो गई है। इधर, बुधवार को पुल बहने के कारण गौरीकुंड से सोनप्रयाग आने वाले लोगों को मुनकटिया से पहाड़ी क्षेत्र से होते हुए सोनप्रयाग आना पड़ा। बताते चलें कि बीती 31 जुलाई को भारी बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग में हुए भूस्खलन के चलते मंदाकिनी नदी उफान पर आई और केदारनाथ हाईवे सोनप्रयाग में करीब 150 मीटर ध्वस्त हो गया जिससे यहां आवाजाही ठप हो गई। गौरीकुंड से लोग सोनप्रयाग की तरफ नहीं आ सके। सोमवार को सेना से सोनप्रयाग में सोन गंगा और मंदाकिनी के करीब मंदाकिनी नदी पर अस्थाई पुल बनाना शुरू किया जबकि मंगलवार को सेना ने पुल बनाकर तैयार किया जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को रेस्क्यू कर पार गया था। किंतु बीती रात केदारघाटी में हुई भारी बारिश के चलते मंदाकिनी का जल स्तर फिर से बढ़ा और सोनप्रयाग में बना अस्थाई पुल बह गया।